मुझे लेकर लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियाँ है, कुछ की नज़र नजरों से गिराने को बेताब है तो कुछ लोग हैं तैयार नजर फेर कर जाने को, मेरा अपराध सिर्फ़ इतना है की मुझे नही आता छल करना, कपट नही रहता मेरे मन में और जैसा दिखता है बोल देता हूँ।
क्यों कसते हो ताने मुझ पर कभी ख़ुद को मेरी जगह रख कर देखना, तब अहसास होगा की कोसना कितना आसान है और सहना कितना मुश्किल।
1 comment:
hi............i'm tilak tiwari mangawan.mai aapke blog's ko roj padhta hoon aur aapki profile me bhi aata hoon.raat rat jagkar aap blog's likhte hain aur mai unko sari raat jagkar padhta hoon.mai nahi janta ki mai aapse itna jyada intrested kyon hoon lekin itna jaroor janta hoon ki mai aap me kafi intresed hoon ..................
Post a Comment