Friday, May 30, 2008

नज़र मे रख कर नज़र से गिराया

आज के दौर में इंसान दो भागो में बटा हुआ है एक वो जो साथ देने के लिए साथ रहना चाहता है और दूसरा साथ रहने के लिए साथ देना, स्वार्थ दोनों के मन है, पर फिर भी दोनों ही लोग अपनी कुछ बुराइयों को नज़र अंदाज कर एक रास्ता खोजते हैं जहाँ साथ साथ चला जा सके।

No comments: