Friday, September 5, 2008

शर्तों की भेंट चढ़ते रिश्ते |

तुम ऐसा करोगे तो मैं ये नही करुँगी, ऐसा करता हूँ इसलिए तुमको अधिकार है ये करने का..... इस तरह की बहोत सी शर्तें जिन्हें इंसान सुबह से शाम तक निभाता है और फिर सोचता है की हम दोनों एक दुसरे के लिए बने हैं, मेरा तो ये मानना है की हम दोनों एक दुसरे की शर्तों का आदर करने के लिए बने हैं, प्यार तो एक बहाना मात्र है साथ जीने का। दो लोग एक साथ रह कर भी एक साथ नही होते क्योंकि साथ रहना शर्त थी साथ देना नही